Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 02, 2025, 01:32 PM (IST)
OnePlus Nord 5 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होगी। कंपनी सीरीज के तहत दो फोन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 को पेश करने वाली है। लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स कंफर्म किए जा चुके हैं। अगर आप वनप्लस फैन हैं और इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। कंपनी वनप्लस नॉर्ड सीई 5 में जंबो बैटरी देने वाली है, जो कि सिंगल चार्ज पर 2 दिन से ज्यादा तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: OnePlus 13 5G को खरीदने का बेस्ट टाइम, यहां मिल रहा 4000 का फ्लैट Discount
OnePlus Nord CE 5 फोन को डेडिकेटड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स रिवील हो चुके हैं। वनप्लस का यह फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा देने वाली है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद होगा। वहीं, अब कंपनी ने फोन की बैटरी का खुलासा कर दिया है। यह फोन 7100mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2.5 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
वहीं, दूसरी ओर OnePlus Nord 5 फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
हाल ही में OnePlus Nord CE 5 फोन की कीमत भी ऑनलाइन लीक हुई थी। लीक की मानें, तो फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी 24,999 रुपये में पेश कर सकती है। वहीं, इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये में दस्तक दे सकता है।
कंपनी ने OnePlus Nord 5 सीरी की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 फोन भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी।