Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 01, 2024, 06:58 PM (IST)
OnePlus Nord CE 4 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन OnePlus Nord CE 3 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। अपग्रेड वर्जन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और सभी स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
कंपनी ने OnePlus Nord CE 4 फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। और पढें: 5850mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite और 512GB स्टोरेज वाला OnePlus फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता, यहां करें Order
फोन की सेल Amazon और ऑफिशियल OnePlus India साइट पर 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें, तो फर्स्ट सेल के दौरान फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 2,199 रुपये की कीमत वाले OnePlus Nord Buds 2r बिल्कुल फ्री मिलेंगे। वहीं, 5 अप्रैल से चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1500 रुपये का ऑफ मिलेगा।
OnePlus Nord CE 4 फोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस फोन की एक खासियत इसका डिस्प्ले है, जो कि Aqua Touch डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले को आप गीले हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 8GB LPDDR4x RAM व 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन OxygenOS 14 पर काम करता है। यह फोन 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस कैमरे में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) सपोर्ट मिलता है। इसके साथ कैमरा सेटअप में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फोन की बैटरी 5,500mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 29 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।