01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। इन दोनों में AI फीचर्स दिए गए हैं। इनकी कीमत और फीचर जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 08, 2025, 03:18 PM IST

untitled - 2025-07-08T150701.274

OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 से पर्दा उठ गया है। दोनों कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। इनमें AI फीचर्स और Android 15 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। इनमें Plus Key बटन दिया गया है। इसके अलावा, दोनों नए हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं नॉर्ड सीरीज के नए फोन के फीचर और कीमत…

OnePlus Nord 5 Specification

OnePlus Nord 5 में 6.83 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 19.8:9 है। पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, Adreno 735 जीपीयू और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB तक रैम मिलती है।

वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony LYT-700 लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 50MP का SAMSUNG ISOCELL JN5 लेंस मिलता है।

वनप्लस नॉर्ड 5 की बैटरी 6,800mAh है। इसको 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ दिया गया है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और USB-C पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

OnePlus Nord CE 5 Features

OnePlus Nord CE 5 वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और USB-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

बढ़िया फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड सीई 5 में 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।

यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और Android 15 पर काम करने वाले Oxygen OS से लैस है। इसमें 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7,100mAh की बैटरी लगी है। इस फोन की डायमेंशन 163.5×76×8.2mm और वजन 199 ग्राम है।

प्राइस और सेल

OnePlus Nord 5 को तीन स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इन तीनों मॉडल की कीमत क्रमश: 31,999 रुपये, 34,999 रुपये व 37,999 रुपये है। इस सीरीज का OnePlus Nord CE 5 का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में मिल रहा है।

TRENDING NOW

नॉर्ड 5 की पहली सेल 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि नॉर्ड सीई 5 को 12 जुलाई 2025 से अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI जैसे शानदार ऑफर भी मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language