31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord 4 फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord 4 फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन OnePlus Nord 3 का सक्सेसर है। इस फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें कीमत और सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 16, 2024, 07:25 PM IST

OnePlus - 2024-07-16T184238.464

Story Highlights

  • OnePlus Nord 4 भारत में लॉन्च
  • फोन में मिलता है 50MP कैमरा
  • Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है फोन

OnePlus Nord 4 India Launch: वनप्लस कंपनी ने अपने Summer Launch इवेंट के दौरान कई डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं। इस लिस्ट में OnePlus Nord 4, OnePlus Pad 2, OnePlus Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R शामिल हैं। OnePlus Nord 4 की बात करें, तो यह पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 3 का सक्सेसर है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यहां जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

OnePlus Nord 4 price in India

कंपनी ने OnePlus Nord 4 फोन को 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जो कि 32,999 रुपये का है। वहीं, टॉप 12GB RAM व 256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है।

फोन के प्री-ऑर्डर 20 जुलाई से शुरू होंगे, जो कि 30 जुलाई तक जारी रहेगी। वहीं, इसकी सेल 2 अगस्त से लाइव होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड डिस्काउंट के साथ फोन के सभी वेरिएंट्स को क्रमश: 27,999 रुपये, 29,999 और 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। प्री ऑर्डर कराने वाले ग्राहकों को 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज को 32,999 रुपये के अलावा 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 35,999 रुपये की जगह 31,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord 4 Specifications

OnePlus Nord 4 के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 2,150 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 12GB RAM मिलता है। वहीं, फोन की स्टोरेज 256GB तक की है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को 4 साल तक का Android OS अपडेट प्राप्त होगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,500mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language