
OnePlus नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम OnePlus Nord 3 होगा। इस मोबाइल की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कई खूबियों का खुलासा हो गया है। इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है, मगर इस मोबाइल को लेकर नया लीक्स सामने आया है। नए लीक्स के मुताबिक, इस Upcoming Phone में झटपट चार्ज करने वाला 100W का चार्जर मिलेगा। इसमें 1.5K AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट देखने को मिलेगा।
OnePlus Nord 3 की इमेज भी सामने आ चुकी है, जिसमें मोबाइल का फ्रंट और बैक नजर आता है। यह पिक्चर माय स्मार्ट प्राइस ने एक टिप्स्टर का हवाला देकर शेयर की है। इमेज देखने से पता चलता है कि इसमें बैक पैनल पर दो बड़े कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें ऊपर प्राइमरी कैमरा मिलेगा और नीचे वाले सर्कल में डुअल कैमरा मिलेगा।
OnePlus Nord 3 सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है, जिसमें Nord 3 Pro भी शामिल होगा। इस मोबाइल को लेकर टिप्स्टर शिशिर ने डिटेल्स शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, इस मोबाइल में 6.74 इंच का 1.5K (1.5 हजार रेजोल्यूशन) के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। यह मोबाइल फ्लैट स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा।
OnePlus Nord 3 !? 👀
– 6.74″ 1.5K 120Hz Amoled
– Flat side frame | Alert slider
– Dimensity 8200
– Triple rear camera
– 4500/5000mAh + 100W
– OxygenOS 13.1 (Android 13) pic.twitter.com/5LZbxgkk4s— Shishir (@ShishirShelke1) January 29, 2023
इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इसमें 4500/5000mAh की बैटरी और 100W का चार्जर मिलेगा। साथ ही कंपनी Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
वनप्लस 7 फरवरी को भारत में OnePlus 11 सीरीज के फोन के अलावा कुछ अन्य सेगमेंट के प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है। इसमें वनप्लस 11R भी लॉन्च होगा। इसके साथ एक OnePlus Pad, Earbuds और दूसरे प्रोडक्ट होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language