comscore

OnePlus Nord 3 मिलेगा धांसू डिस्प्ले और झटपट चार्ज करने वाला चार्जर

OnePlus Nord 3 की इमेज भी सामने आ चुकी है, जिसमें मोबाइल का फ्रंट और बैक नजर आता है। यह पिक्चर माय स्मार्ट प्राइस ने एक टिप्स्टर का हवाला देकर शेयर की है। इसमें 4500/5000mAh की बैटरी और 100W का चार्जर मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 31, 2023, 09:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Nord 3 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • यह फोन Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 ओएस पर काम करेगा।
  • वनप्लस के इस फोन में 100W का चार्जर मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम OnePlus Nord 3 होगा। इस मोबाइल की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कई खूबियों का खुलासा हो गया है। इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है, मगर इस मोबाइल को लेकर नया लीक्स सामने आया है। नए लीक्स के मुताबिक, इस Upcoming Phone में झटपट चार्ज करने वाला 100W का चार्जर मिलेगा। इसमें 1.5K AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट देखने को मिलेगा। news और पढें: 20 हजार से कम के बेस्ट OnePlus फोन, मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

OnePlus Nord 3 की इमेज भी सामने आ चुकी है, जिसमें मोबाइल का फ्रंट और बैक नजर आता है। यह पिक्चर माय स्मार्ट प्राइस ने एक टिप्स्टर का हवाला देकर शेयर की है। इमेज देखने से पता चलता है कि इसमें बैक पैनल पर दो बड़े कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें ऊपर प्राइमरी कैमरा मिलेगा और नीचे वाले सर्कल में डुअल कैमरा मिलेगा। news और पढें: Amazon Offers: Samsung-OnePlus के फोन्स को खरीदने के लिए मची लूट, मिल रहा 7 हजार तक का डिस्काउंट

OnePlus लाएगा दो फोन

OnePlus Nord 3 सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है, जिसमें  Nord 3 Pro भी शामिल होगा। इस मोबाइल को लेकर टिप्स्टर शिशिर ने डिटेल्स शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, इस मोबाइल में 6.74 इंच का 1.5K (1.5 हजार रेजोल्यूशन) के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। यह मोबाइल फ्लैट स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा। news और पढें: Amazon Deal on Oneplus Phones: सेल में सस्ते मिल रहे Oneplus के महंगे स्मार्टफोन, कहीं मिस न हो जाए शानदार डील

टिप्स्टर ने शेयर की डिटेल्स

 

 

बैक पैनल पर मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इसमें 4500/5000mAh की बैटरी और 100W का चार्जर मिलेगा। साथ ही कंपनी Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

7 फरवरी को होगा इवेंट

वनप्लस 7 फरवरी को भारत में OnePlus 11 सीरीज के फोन के अलावा कुछ अन्य सेगमेंट के प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है। इसमें वनप्लस 11R भी लॉन्च होगा। इसके साथ एक OnePlus Pad, Earbuds और दूसरे प्रोडक्ट होंगे।