
OnePlus Nord 3 और OnePlus Nord CE 3 को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर टीज किया है। इन दोनों फोन के लिए कंपनी ने माइक्रोसाइट बनाई है, जिसमें कहा गया है कि वनप्लस नॉर्ड का फास्ट और स्मूद फोन जल्द आ रहा है। इनमें अलर्ट स्लाइडर भी दिए जाएंगे। हालांकि, माइक्रोसाइट पर फोन की लॉन्च डेट शेयर नहीं की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोन जुलाई के पहले सप्ताह में पेश किए जा सकते हैं।
पहले आए रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord सीरीज के ये दोनों फोन एक साथ लॉन्च किए जाएंगे। इनके बारे में पहले भी कई लीक आ चुके हैं। इससे पहले वनप्लस ने भारत में 108MP कैमरा वाला अपना पहला स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite को लॉन्च किया है। वहीं, OnePlus 11 सीरीज को साल की शुरुआत में पेश किया गया था।
यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 2V का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इसमें 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ आ सकता है। फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OxygensOS 13 पर काम कर सकता है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो वनप्लस के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर भी मिल सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन भी Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा। OnePlus Nord 3 के बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। इसमें भी 5000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language