Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 22, 2025, 05:01 PM (IST)
Credit: Evan Blass
OnePlus इस महीने OnePlus Ace 6T को चीन में लॉन्च करने वाला है, जिसे ग्लोबल बाजार में OnePlus 15R के नाम से पेश किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च से ठीक पहले अपकमिंग स्मार्टफोन की इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है। इस तस्वीर में फोन को देखा जा सकता है। इसके साथ डिवाइस के फीचर्स की जानकारी भी मिली है। इसका डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 15 से मिलता-जुलता है। इसमें पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। D और पढें: 165Hz डिस्प्ले, 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले OnePlus 15 पर सीधे 4000 का Discount, सस्ते में खरीदने का मौका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Ace 6T की इमेज टिप्सटर Evan Blass ने साझा की है। लीक इमेज को देखें, तो फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिजाइन OnePlus 15 से मिलता है। इसके बैक-पैनल में Pill शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके साथ LED लाइट भी लगी है। और पढें: Upcoming Smartphones in December 2025: दिसंबर में होगा धमाका, धमाल मचाने आ रहे ये स्मार्टफोन
अपमकिंग फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। इस डिवाइस के बेजल पतले हैं। इसमें अन्य डिवाइस की तरह लेफ्ट साइड में Plus Key बटन मिलता है, जबकि राइट साइड में पावर व वॉल्यूम बटन दिया गया है। इसके रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है।
ऑफिशियल टीजर के मुताबिक, वनप्लस ऐस 6टी को 165fps अल्ट्रा-हाई फ्रेम रेट के साथ लाया जाएगा। इस डिवाइस में बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 8000mAh के आसपास हो सकती है। इसमें 100 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है।
पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में उतारा जा सकता है। इस फोन में 1.5के रेजलूशन वाला OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका साइज 6.7 इंच होगा। वहीं, फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 50एमपी का कैमरा और 8एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है, लेकिन अभी तक फ्रंट कैमरे से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है।