comscore

OnePlus Ace 5 Series लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus Ace 5 Series के तहत दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को मिनटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। फोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 26, 2024, 05:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Ace 5 series को लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन OnePlus Ace 5 Pro और Ace 5 आए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को प्रीमियम फीचर्स के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन्स कटिंग ऐज गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ लाए हैं। फोन्स में दमदार प्रोसेसर मिल रहे हैं। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स को कई रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट में लाया गया है। आइये, इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 13 पर 4000 की छूट, मिल रही बंपर डील

OnePlus Ace 5 and OnePlus Ace 5 Pro Specs

OnePlus Ace 5 Pro में Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 (vs 8 Elite) प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, Ace 5 में Snapdragon 8 Extreme Edition मिलता है। इस फोन में 6400mAh की बैटरी दी गई है। फोन 100W flash चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। news और पढें: लॉन्च से पहले कंफर्म हुआ OnePlus 15R का प्रोसेसर, कीमत भी हुई लीक

स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन के बैक साइड में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज तक दिया गया है।

प्रो वेरिएंट में 6100mAh की बैटरी दी गई है। यह 100 प्रतिशत में 36 मिनट चार्ज हो जाता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स ColorOS 15 पर रन करते हैं। इन फोन्स में AI फोटो एडिटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। प्रो में Octa Core Snapdragon 8 Elite 3nm प्रोसेसर दिया गया है।

कितनी है दोनों स्मार्टफोन्स कीमत?

OnePlus Ace 5 की कीमत 2299 yuan (लगभग 26,830 रुपये) से शुरू है। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 3499 yuan (लगभग 40,835 रुपये) है। इसे कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

OnePlus Ace 5 Pro को 3399 yuan (लगभग 39,665 रुपये) की शुरुआती में लॉन्च किया गया है। सीरीज के स्टेंडर्ड मॉडल को Cyan, Titanium और Black कलर ऑप्शन में लाया गया है। सीरीज का टॉप मॉडल Purple, White और Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।