Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 01, 2026, 03:34 PM (IST)
और पढें: OnePlus 16: कैमरा को लेकर बड़ी लीक आई सामने, 200MP सेंसर के साथ मच सकता है तहलका
OnePlus ने पिछले साल OnePlus 15 को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब इस फोन के सक्सेसर OnePlus 16 की चर्चा शुरू हो गई है। इस डिवाइस की कैमरा से जुड़ी डिटेल सामने आई। अब अपकमिंग फोन के स्क्रीन से जुड़ी अहम डिटेल सामने आई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, फीचर या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने 200Hz तक रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसका सपोर्ट कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलेगा। फिलहाल, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि डिवाइस का सही रिफ्रेश रेट कितना होगा।
अगर ऊपर यह जानकारी सही होती है, तो यह पहला स्मार्टफोन होगा, जो सबसे ज्यादा रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। हालांकि, यह सवाल उठता है क्या यह रिफ्रेश रेट हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स को सपोर्ट करेगा और हीटिंग की समस्या आएगी या नहीं।
पुरानी लीक्स की मानें, तो वनप्लस 16 में इस बार 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी लेंस मिलने की संभावना है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दी जाने की उम्मीद है।
यह अपकमिंग स्मार्टफोन 7500mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसको 150 वॉट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है।
नवंबर 2025 में लॉन्च हुए OnePlus 15 की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 16GB रैम दी गई है। इसमें 512GB स्टोरेज मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 7300mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसको 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।