comscore

OnePlus ला रहा नया छोटू स्मार्टफोन OnePlus 15s! BIS पर हुआ स्पॉट

OnePlus 15s फोन जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यह फोन BIS पर स्पॉट किया गया है। यह फोन OnePlus 15 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन और OnePlus 13s का अपग्रेड वर्जन होगा।

Published By: Manisha | Published: Dec 18, 2025, 02:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 15R लॉन्च के बाद OnePlus 15 सीरीज के तहत अब एक और नया तीसरा स्मार्टफोन दस्तक दे सकता है। जी हां, लेटेस्ट लीक में जानकारी सामने आई है कि वनप्लस 15 सीरीज के तहत कंपनी जल्द ही नया फोन OnePlus 15s को लेकर आने वाली है। यह इस साल लॉन्च हुए OnePlus 13s का अपग्रेड वर्जन होने वाला है, जो कि कंपनी का पहला कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन। वनप्लस 13एस फोन में 6.32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी क लिए फोन में 50MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,850mAh की है। news और पढें: 7400mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिप और 165Hz डिस्प्ले के साथ OnePlus 15R भारत में लॉन्च, स्टाइलिश लुक ने लूटी महफील

OnePlus 15s

@kpgc10kai_ X यूजर ने जानकारी दी है कि यह फोन मॉडल नंबर CPH2793 के साथ BIS (Bureau of Indian Standards) पर स्पॉट किया गया है। कहा जा रहा है कि यह मॉडल नंबर OnePlus 15s फोन का होने वाला है। BIS लिस्टिंग के जरिए फोन के इंडिया लॉन्च के संकेत मिलते हैं। news और पढें: OnePlus Pad Go 2 में 10,050mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत


यदि यह लीक सच साबित होती है, तो वनप्लस 15एस इस सीरीज का तीसरा फोन होने वाला है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत OnePlus 15 और OnePlus 15R फोन लॉन्च कर चुकी है। वनप्लस 15आर फोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।

OnePlus 13s Price in India, Specs

OnePlus 13s फोन को कंपनी ने 54,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Qualcomm octa core Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,850mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।