Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2025, 09:10 AM (IST)
प्रतिकात्मक इमेज
OnePlus ने हाल ही में OnePlus 15 को भारत में लॉन्च किया था। इस दौरान OnePlus 15R को टीज किया गया। अब स्मार्टफोन कंपनी ने इस फोन का टीजर इमेज रिलीज की है। इसमें फोन के बैक-पैनल को देखा जा सकता है, लेकिन स्पेसिफिकेशन और कीमत का उल्लेख नहीं किया है। न ही अपकमिंग मोबाइल फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। और पढें: OnePlus 15T के लॉन्च से पहले ही डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी डिटेल्स हुए लीक, जानें क्या-क्या होगा खास
वनप्लस 15आर के टीजर को पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट किया गया है। इसमें फोन को ‘Power On Limits Off’ टैग लाइन के साथ टीज किया जा रहा है। इसके साथ ही टीजर में डिवाइस के जल्द लॉन्च होने की बात कही गई है। और पढें: OnePlus ला रहा नया छोटू स्मार्टफोन OnePlus 15s! BIS पर हुआ स्पॉट
और पढें: 7400mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिप और 165Hz डिस्प्ले के साथ OnePlus 15R भारत में लॉन्च, स्टाइलिश लुक ने लूटी महफील
इस टीजर इमेज में फोन को देखा जा सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन सिल्वर और ग्रीन कलर में है। इसकी बॉडी मेटल की बनी है और लेफ्ट साइड में Plus Key दी गई है। इसके रेयर में बड़े आकार का कैमरा मॉड्यूल है। इसके बगल में LED लाइट भी लगी है। हालांकि, इससे कैमरा सेंसर का पता नहीं चला है।
पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस 15आर में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज और रेजलूशन 1.5के होगा। पावर और परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite या Snapdragon 8 Gen 5 चिप दी जा सकती है। इसमें डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
वनप्लस 15आर में 50एमपी कैमरा भी दिया जा सकता है। इसके साथ फोन में 7800एमएएच या 8000एमएएच की भारी-भरकम बैटरी दी जाने की संभावना है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि स्मार्टफोन जाइंट OnePlus ने अभी तक वनप्लस 15आर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को दिसंबर में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपये होने की उम्मीद है।