comscore

OnePlus 15R का टीजर यहां हुआ रिलीज, देखने को मिली पहली झलक

OnePlus 15R हाल ही में अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में आया है। इस डिवाइस को ग्लोबली टीज किया जा चुका है। अब फोन की टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक-पैनल को देखा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2025, 09:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus ने हाल ही में OnePlus 15 को भारत में लॉन्च किया था। इस दौरान OnePlus 15R को टीज किया गया। अब स्मार्टफोन कंपनी ने इस फोन का टीजर इमेज रिलीज की है। इसमें फोन के बैक-पैनल को देखा जा सकता है, लेकिन स्पेसिफिकेशन और कीमत का उल्लेख नहीं किया है। न ही अपकमिंग मोबाइल फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। news और पढें: OnePlus 15R फोन ऑफिशियली हुआ टीज, दिसंबर में मार सकता है धमाकेदार एंट्री

OnePlus 15R Teaser

वनप्लस 15आर के टीजर को पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट किया गया है। इसमें फोन को ‘Power On Limits Off’ टैग लाइन के साथ टीज किया जा रहा है। इसके साथ ही टीजर में डिवाइस के जल्द लॉन्च होने की बात कही गई है। news और पढें: 7300mAh बैटरी, 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ OnePlus 15 भारत में लॉन्च, देखें First Look और Top Features

इस टीजर इमेज में फोन को देखा जा सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन सिल्वर और ग्रीन कलर में है। इसकी बॉडी मेटल की बनी है और लेफ्ट साइड में Plus Key दी गई है। इसके रेयर में बड़े आकार का कैमरा मॉड्यूल है। इसके बगल में LED लाइट भी लगी है। हालांकि, इससे कैमरा सेंसर का पता नहीं चला है।

OnePlus 15R Specification (Expected)

पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस 15आर में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज और रेजलूशन 1.5के होगा। पावर और परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite या Snapdragon 8 Gen 5 चिप दी जा सकती है। इसमें डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

वनप्लस 15आर में 50एमपी कैमरा भी दिया जा सकता है। इसके साथ फोन में 7800एमएएच या 8000एमएएच की भारी-भरकम बैटरी दी जाने की संभावना है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।

कब होगा लॉन्च ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि स्मार्टफोन जाइंट OnePlus ने अभी तक वनप्लस 15आर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को दिसंबर में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपये होने की उम्मीद है।