Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 30, 2025, 12:45 PM (IST)
OnePlus के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप मोबाइल फोन OnePlus 15 की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। इस मोबाइल फोन को OnePlus 13 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इसे Sand Storm कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें Aerospace ग्रेड की Micro-Arc Oxidation टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे हाई-वोल्टेज प्लाज्मा से डिवाइस के मिड फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल में Ceramic लेयर बनाई गई है। और पढें: OnePlus 16 का अहम फीचर लीक, मिलेगा अब तक का सबसे स्मूथ डिस्प्ले
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 15 का Sand Storm एडिशन अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है। इसका डिजाइन Desert Landscapes से इंस्पायर्ड है। इस पर की गई Ceramic कोटिंग Aluminum से 3.4 गुना मजबूत है। इसका मतलब है कि गिरने पर भी इसकी बॉडी को जरा-सा भी नुकसान नहीं होगा। और पढें: Amazon Clearance Countdown: इन फोन पर मिल रहा 5000 तक का Discount, सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस 15 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। और पढें: OnePlus 16: कैमरा को लेकर बड़ी लीक आई सामने, 200MP सेंसर के साथ मच सकता है तहलका
वनप्लस के अपकमिंग फोन में Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट करने वाला 1.5के रेजलूशन का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके बेजल पतले होंगे। फोन में 7000mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है। इसको फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।
कंपनी की ओर से अभी तक वनप्लस 15 की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग मोबाइल फोन की कीमत 70 से 80 हजार के बीच रखी जा सकती है।
1. OnePlus 15 कब लॉन्च होने वाला है ?
Ans. वनप्लस का नया स्मार्टफोन वनप्लस 15 अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है।
2. कितनी होगी अपकमिंग OnePlus 15 की कीमत ?
Ans. लीक्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस 15 की कीमत 70 से 80 हजार की बीच रखी जाने की संभावना है।