Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2025, 03:35 PM (IST)
OnePlus 15 स्मार्टफोन 13 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत सामने आ गई है। रिपोर्ट की मानें, तो लॉन्च से पहले फोन ई-कॉमर्स साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। यहां जानें इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: OnePlus 13R को 1891 देकर घर लाने का मौका, OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हुई धड़ाम
Beebom ने OnePlus 15 की कीमत Reliance Digital वेबसाइट पर स्पॉट की है। हालांकि, अब यह लिस्टिंग साइट से रिमूव हो चुकी है। लिस्टिंग रिमूव होने से पहले Beebom ने फोन की कीमत का स्क्रीनशॉट ले लिया था। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, वनप्लस 15 फोन की कीमत भारत में 72,999 रुपये होगी। भारत में यह फोन Ultra Violet कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है। और पढें: OnePlus 15 की भारतीय कीमत हुई लीक, 13 नवंबर को होगा लॉन्च
Get a closer look: https://t.co/WfFwzaCJ3V
The kind of clarity that makes rewinding worth it. #OnePlus15 pic.twitter.com/oukwYr4SaU
— OnePlus India (@OnePlus_IN) November 12, 2025
फीचर्स की बात करें, तो OnePlus 15 फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। कंपनी फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने वाली है। हालांकि, साइज की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलेगी।
साथ ही फोन OxygenOS 16 पर काम करेगा। फोन की बैटरी 7300mAh बैटरी से लैस होने वाला है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। अमेजन लिस्टिंग में फोन तीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसमें ब्लैक, पर्पल व व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल है।
OnePlus 15 फोन भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। यह लॉन्च इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा। इस दौरान कंपनी फोन के सभी फीचर्स व कीमत से जुड़ी जानकारी रिवील करेगी।