comscore

7000mAh बैटरी के साथ आ रहा OnePlus 15 फोन, सभी फीचर्स हुए लीक

OnePlus 15 फोन के सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए है। यह फोन OnePlus 14 की जगह OnePlus 13 सीरीज के बाद मार्केट में दस्तक दे सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 19, 2025, 06:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 15 जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। यह OnePlus 13 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे इस साल ही मार्केट में लॉन्च किया गया था। लीक की मानें, तो कंपनी इस साल OnePlus 14 को Skip करके सीधे OnePlus 15 लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को 6.78 इंच LTPO डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, इस फोन में कंपनी 7000mAh की जंबो बैटरी भी दे सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा

OnePlus 15 leak specs

टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए OnePlus 15 के सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक किए हैं। लीक के मुताबिक, वनप्लस 15 फोन 6.78 इंच LTOP डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इस डिस्प्ले में 1.5K रेजलूशन व 165Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। news और पढें: OnePlus 15 में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपरफास्ट डिस्प्ले, जानें फीचर्स

वहीं, दूसरी ओर OnePlus 13 फोन 6.82 इंच का Quad-HD+ LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, वनप्लस 15 फोन Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जबकि वनप्लस 13 को कंपनी ने Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। news और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए कंपनी नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 7000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। वनप्लस 13 फोन 6000mAh बैटरी के साथ आया है।

फिलहाल, कंपनी ने OnePlus 15 की लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ये सभी डिटेल्स लीक्स के जरिए सामने आई है।