comscore

OnePlus 15 पावरफुल प्रोसेसर के साथ इस साल देगा दस्तक, यहां हुआ लिस्ट

OnePlus 15 को इस साल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस डिवाइस को Geekbench पर देखा गया है। यहां से फोन में मिलने वाले प्रोसेसर, रैम और OS का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 30, 2025, 10:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus ने पिछले साल OnePlus 13 को चीन और भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन के सक्सेसर यानी OnePlus 15 को इस वर्ष ग्लोबल बाजार में लाने की योजना बना रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को पॉपुलर सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है, जहां से इसमें मिलने वाली चिपसेट का पता चला है। इसके अलावा, स्टोरेज व रैम से जुड़ी डिटेल भी मिली है। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: स्मार्टफोन पर मिलेगा भर-भर के डिस्काउंट, Samsung से लेकर OnePlus के फोन शामिल

GSMArena ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि OnePlus 15 इस वक्त गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस अपकमिंग मोबाइल फोन का मॉडल नंबर PLK110 है। बेहतरीन फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का टॉप-एंड प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 दिया जाएगा। इसके साथ हैंडसेट में 16GB रैम भी मिलेगी। यह फोन Android 16 पर रन करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। news और पढें: 165Hz डिस्प्ले, 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले OnePlus 15 पर 4000 का Discount, इतने कम में खरीदें प्रीमियम फोन

कितने स्टोरेज ऑप्शन में होगा लॉन्च ?

हाल ही में टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वनप्लस 15 के स्टोरेज ऑप्शन रिवील किए थे। टिप्स्टर के अनुसार, फोन को 12GB/256GB, 12GB/512GB, 16GB/256GB, 16GB/512GB, and 16GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसे ग्राहकों के लिए ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी व 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

लॉन्चिंग और संभावित कीमत

वनप्लस ने फिलहाल वनप्लस 15 की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग मोबाइल फोन को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। फ्लैगशिप डिवाइस होने के नाते इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

OnePlus Nord 5

वनप्लस ने पिछले महीने यानी जुलाई में वनप्लस नॉर्ड 5 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का रियर और फ्रंट कैमरा मिलता है, जिससे बढ़िया फोटो क्लिक की जा सकती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग वाली 6800mAh की बैटरी दी गई है।