Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 30, 2025, 10:34 AM (IST)
OnePlus ने पिछले साल OnePlus 13 को चीन और भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन के सक्सेसर यानी OnePlus 15 को इस वर्ष ग्लोबल बाजार में लाने की योजना बना रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को पॉपुलर सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है, जहां से इसमें मिलने वाली चिपसेट का पता चला है। इसके अलावा, स्टोरेज व रैम से जुड़ी डिटेल भी मिली है। और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
GSMArena ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि OnePlus 15 इस वक्त गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस अपकमिंग मोबाइल फोन का मॉडल नंबर PLK110 है। बेहतरीन फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का टॉप-एंड प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 दिया जाएगा। इसके साथ हैंडसेट में 16GB रैम भी मिलेगी। यह फोन Android 16 पर रन करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा
हाल ही में टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वनप्लस 15 के स्टोरेज ऑप्शन रिवील किए थे। टिप्स्टर के अनुसार, फोन को 12GB/256GB, 12GB/512GB, 16GB/256GB, 16GB/512GB, and 16GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसे ग्राहकों के लिए ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी व 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।
वनप्लस ने फिलहाल वनप्लस 15 की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग मोबाइल फोन को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। फ्लैगशिप डिवाइस होने के नाते इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।
वनप्लस ने पिछले महीने यानी जुलाई में वनप्लस नॉर्ड 5 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का रियर और फ्रंट कैमरा मिलता है, जिससे बढ़िया फोटो क्लिक की जा सकती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग वाली 6800mAh की बैटरी दी गई है।