comscore

OnePlus 15 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप और 16GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus 15 स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यहां जानें फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2025, 07:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 15 फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को कई धाकड़ फीचर्स के साथ पेश किया है। यह Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा, फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 7300mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: OnePlus 15 की कीमत ऑनलाइन लीक, 13 नवंबर को होने वाला है लॉन्च

OnePlus 15 Price in India, Availability

कंपनी ने OnePlus 15 फोन को 72,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जिसे आप 68,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह दाम फोन के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मॉडल का है। वहीं, दूसरी ओर 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है, जिसे आप 75,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन में कंपनी ने Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet कलर ऑप्शन पेश किए हैं। फोन की सेल भारत में 13 नवंबर यानी आज रात 8 बजे से शुरू हो रही है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो फोन के साथ OnePlus Nord Buds 3 फ्री मिल रहे हैं। news और पढें: OnePlus 13R को 1891 देकर घर लाने का मौका, OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हुई धड़ाम

OnePlus 15 Features and Specifications

फीचर्स की बात करें, तो OnePlus 15 फोन में 6.78 इंच का flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz का है। वहीं, इस डिस्प्ले में आपको 1800 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। गेमिंग के लिए फोन में OP Gaming Core दिया गया है। साथ ही इसमें Touch Response Chip भी मिलती है। फोन में कंपनी ने 16GB RAM व 512GB USF 4.1 स्टोरेज दी है। साथ ही फोन Adreno 840 GPU पर काम करता है। फोन में चार IP रेटिंग दी गई है, जिसमें IP66, IP68, IP69 और IP69k रेटिंग शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें G2 Wifi Chip मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर इस सेटअप का हिस्सा है। इसके अलावा, फोन में 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 7300mAh की है, जिसके साथ फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ फोन में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।