Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 26, 2025, 09:48 AM (IST)
OnePlus 15 अगले महीने यानी अक्टूबर में दस्तक देने वाला है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना शुरू कर दिया हया है। इसके लीक्स से फीचर्स की जानकारी मिली है। अब ब्रांड की ओर से एक तस्वीर साझा की गई है, जिससे हैंडसेट में मिलने वाले डिस्प्ले का पता चला है। साथ ही, फ्रंट डिजाइन देखने को मिला है। और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025: प्रीमियम स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदने का मौका, 10 हजार से कम में खरीदें
गिज्मोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि OnePlus ने OnePlus 15 की टीजर फोटो शेयर की है। इसको देखने से पता चलता है कि डिवाइस के फ्रंट में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके बेजल बहुत पतले हैं। इनका साइज 1.15mm हो सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इससे टच बहुत स्मूथ काम करेगा। हालांकि, टीजर इमेज में स्क्रीन साइज का जिक्र नहीं किया गया है। और पढें: 7100mAh जंबो बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP Sony कैमरा वाले OnePlus Nord CE 5 को 1139 रुपये देकर लाएं घर, जानें Offer
अब तक आई रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 15 का डिस्प्ले 1.5के रेजलूशन सपोर्ट करेगा। पावर के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम की सबसे पावरफुल चिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 दी जाएगी। साथ ही, फोन में 16GB रैम और एंड्रॉइड 16 (Android 16) मिल सकता है।
फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपकमिंग मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की संभावना है।
वनप्लस 15 स्मार्टफोन 7000 एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है। इसको 100 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है। सुरक्षा के लिए अल्ट्रा-सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिल सकता है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ के साथ-साथ डुअल सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
वनप्लस ने फिलहाल वनप्लस 15 की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 65,999 से लेकर 70,999 रुपये तक रखी जा सकती है। इस कई शानदार कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया जाएगा।