comscore

OnePlus 15 की इंडिया लॉन्च डेट लीक, Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री

OnePlus 15 फोन कल 27 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। साथ ही फोन की इंडिया लॉन्चिंग भी कंफर्म हो चुकी है। लेटेस्ट लीक में फोन की इंडिया लॉन्च डेट भी सामने आ गई है।

Published By: Manisha | Published: Oct 26, 2025, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 15 स्मार्टफोन कल यानी 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। इस फोन के साथ कंपनी OnePlus Ace 6 को भी लेकर आने वाली है। चीनी लॉन्च के साथ-साथ फोन की इंडिया लॉन्चिंग भी कंफर्म हो चुकी है। इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, लीक के जरिए फोन की इंडिया लॉन्च डेट लीक हो गई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Rs 30,000 से कम के 8 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, आपके लिए रहेंगे बेस्ट

टिप्सटर Paras Guglani के मुताबिक, OnePlus 15 फोन चीन के बाद ग्लोबल मार्केट में 12 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने OnePlus Sweden माइक्रोसाइट का हवाला देते हुए यह जानकारी रिवील की थी। हालांकि, अभी यह पेज रिमूव कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि भारत में यह फोन ग्लोबल लॉन्च के 1 दिन बाद यानी 13 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: OnePlus 13 सिर्फ 55,824 रुपये में खरीदें, OnePlus 15 लॉन्च से पहले दाम में भारी गिरावट

OnePlus 15: India launch

आपको बता दें, Amazon पर OnePlus 15 फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। साइट के जरिए फोन के कुछ फीचर्स रिवील हो गए हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन Android 16-बेस्ड OxygenOS 16 पर काम कर सकता है। इस फोन के साथ 7000mAh बैटरी और 100W सुपरफास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

OnePlus 15: Expected pricing and variants

लीक के मुताबिक, OnePlus 15 फोन की कीमत भारत में 70,000 रुपये से 75,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह दाम फोन के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल का हो सकता है।