Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 19, 2025, 10:31 AM (IST)
OnePlus ने हाल ही में OnePlus 15 की ग्लोबल लॉन्च डेट अनाउंस की थी। अब कंपनी ने इस फ्लैगशिप फोन को इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिससे डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। इस लिस्टिंग से फोन की पहली झलक देखने को मिली है। साथ ही, कलर ऑप्शन का भी पता चला है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
वनप्लस की भारतीय वेबसाइट पर OnePlus 15 कमिंग सून के टैगलाइन के साथ लिस्ट है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है। यह साइट पर Sand Storm और Black कलर में दिखाई दे रहा है, जो दिखने में काफी प्रीमियम है। और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, अब इस दिन दस्तक देगा फोन, कंपनी ने किया कंफर्म
और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
इस डिवाइस के बैक-पैनल में OnePlus 13s के जैसा कैमरा मॉड्यूल है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरा रिंग मौजूद हैं। इसके नीचे कंपनी का लोगो लगा है।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो वनप्लस 15 में 6.78 इंच का BOE X3 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज हो सकता है। इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए Dolby Vision दी जाने की संभावना है।
स्मूथ वर्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज मिल सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 16 (Android 16) बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की संभावना है। इसमें AI बेस्ड बैकग्राउंड ऑप्टिमाइजेशन और सीन सेटिंग जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
लीक्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस 15 में 7300mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।