10 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 15 तीन शानदार कलर ऑप्शन के साथ देगा दस्तक, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

OnePlus 15 के कलर ऑप्शन लीक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन को Dune, Absolute Black और Mist Purple कलर में लाया जा सकता है। इसमें Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर और 7,000mAh बैटरी जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 10, 2025, 10:26 AM IST

OnePlus 13 (5)

OnePlus अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इस बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे फोन के कलर वेरिएंट का पता चला है। साथ ही, हैंडसेट की वजन की भी जानकारी मिली है। इससे पहले भी अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स रिवील हुए हैं। इसके अलावा, हैंडसेट की कीमत से जुड़ा अहम अपडेट मिला है।

OnePlus 15 Color Variants

GSMArena ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि OnePlus 15 को अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को Dune में पेश किया जा सकता है, जिसका वजन 211 ग्राम होगा। इसे हीरो कलर भी कहा जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट को Absolute Black और Mist Purple कलर में भी अवेलेबल किया जा सकता है। इसका वजन 215 ग्राम होने की उम्मीद है।

ऐसे हो सकते हैं संभावित स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो वनप्लस के इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम के एडवांस प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 के साथ उतारा जा सकता है। इस फोन में 6.78 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। फोटो क्लिक करने के लिए अपकमिंग मोबाइल फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

OnePlus 15 launch detail

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 15 की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को अक्टूबर में सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language