Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 22, 2025, 05:44 PM (IST)
Digital Chat Station
OnePlus 15 जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। यह फोन इस साल लॉन्च हुए OnePlus 13 का अपग्रेड वर्जन होगा। लेटेस्ट लीक की मानें, तो इस फोन के कथित रियल-लाइफ यूनिट का डिजाइन ऑनलाइन लीक हो गया है। लीक की मानें, तो यह फोन एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया है। इस फोन का डिजाइन थोड़ा बहुत वनप्लस 13एस की तरह है, जिसमें थोड़े-बहुत बदलाव कैमरा मॉड्यूल और कलर ऑप्शन में देखने को मिले हैं। और पढें: OnePlus Nord 6 फोन 7800mAh बैटरी के साथ मारेगा एंट्री! लॉन्च टाइमलाइन लीक
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर कथित OnePlus 15 की एक तस्वीर शेयर की है। टिप्सटर के मुताबिक, यह फोन चीन में आयोजित Elite Gaming League Finals में एक टीम के हाथों में स्पॉट किया गया है। और पढें: OnePlus 15 की कीमत ऑनलाइन लीक, 13 नवंबर को होने वाला है लॉन्च
और पढें: Oneplus Nord 5 5G 3500 रुपये तक हुआ सस्ता, कम दाम में आपका होगा 512GB स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
वैसे तो फोन का डिजाइन थोड़ा-बहुत OnePlus 13s जैसा है, जो कि OnePlus 13 से काफी अलग है। वनप्लस 13 जहां सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आया था। वहीं, कथित वनप्लस 15 की बात करें, तो फोन के बैक पर वर्गकार कैमरा मॉड्यूल दिया ज सकता है। इसमें कैप्सूल आकार के कटआउट में दो कैमरा सेंसर मौजूद होंगे। वहीं, इस कटआउट के बाहर एक LED फ्लैश व अन्य कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन के बैक पैनल के बीचो-बीच OnePlus की ब्रांडिंग को जगह दी गई है। इसके अलावा, फोन व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।
लीक रिपोर्ट्स में फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो फोन में व्हाइट के अलावा Absolute Black, Dune और Mist Purple कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं। साथ ही फोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आ सकता है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस 15 फोन में कंपनी 6.78 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। इस डिस्प्ले में 1.5K LTPO OLED रेजलूशन मिल सकता है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 165Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 50MP की ही पेरिस्कोप सेंसर मिल सकता है। फोन की बैटरी 7000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग को जगह दी जा सकती है।