comscore

OnePlus 13T 5G अगले महीने होगा लॉन्च! खास फीचर्स लीक

OnePlus 13T 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल सामने आ गई है। इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 26, 2025, 11:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13T 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल लीक हो गई है। पिछले तीन साल से कंपनी ने T Series में कोई स्मार्टफोन पेश नहीं किया है। अब कंपनी OnePlus 13 Series के तहत अप्रैल में एक स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्चिंग से ही स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

OnePlus 13T 5G Launch

लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, OnePlus 13T स्मार्टफोन अगले महीने यानी अप्रैल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के अलावा, टिप्स्टर ने स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन भी बताए हैं। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, अब इस दिन दस्तक देगा फोन, कंपनी ने किया कंफर्म

फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो DCS के अनुसार, OnePlus 13T स्मार्टफोन में 6.3 इंच का 1.5k फ्लैट स्क्रीन दिया जाएगा। इसमें सभी साइड पर नैरो बेजल्स मिलेंगे। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED पैनल दिया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite SoC मिल सकता है। यही चिपसेट OnePlus 13 में दिया गया है। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में 6200mAh का बड़ा बैटरी पैक भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 80w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं दी जा सकती है।

एक अन्य लीक के मुताबिक स्मार्टफोन में बार शेप वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2X टेलीफोटो लेंस वाला 50MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में एक नया कस्टमाइज बटन भी दिया जा सकता है।

हाल ही में, मॉडल नंबर PKX110 वाला एक फोन 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ था। इसमें फोन के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। लीकर ने हाल ही में कहा कि वनप्लस मई के आसपास बड़ी फ्लैट स्क्रीन के साथ ऐस 5S और ऐस 5V लाने की योजना बना रहा है। इस साल के अंत में वनप्लस 14 पेश किया जा सकता है।