07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 13s भारत में हुआ लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

OnePlus 13s से पर्दा उठा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आता है। इसमें OLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 05, 2025, 12:36 PM IST

OnePlus 13s (1)

OnePlus ने पिछले कई महीनों से चर्चा में बने OnePlus 13s को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। यह OnePlus 13 सीरीज का हिस्सा है। इसका डिजाइन और साइज बहुत कॉम्पेक्ट है। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो नए स्मार्टफोन में Plus Key बटन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में Snapdragon 8 Elite SoC मिलता है। इसके साथ 16 जीबी तक रैम भी दी गई है। इसमें 1TB तक स्टोरेज मिलती है। आइए यहां जानते हैं वनप्लस के नए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन…

OnePlus 13s Price in India

OnePlus 13s को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाजार में लाया गया है। इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। इसका 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये में उपलब्ध है। आज यानी 5 जून से इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी सेल 12 जून से ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon पर लाइव होगी।

OnePlus 13s Specifications

वनप्लस 13एस ‘Plus Key’ बटन के साथ आता है। इसके जरिए आप फोन को साइलेंट करने से लेकर कैमरा तक कंट्रोल कर सकते हैं। इस फोन में 6.32 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत और रेजलूशन 1.5के है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है।

फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में पर्सनल डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

कैमरा

उत्तम फोटो क्लिक करने और एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए OnePlus 13s में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, जबकि शानदार सेल्फी खींचने के लिए डिवाइस के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

अन्य डिटेल

वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है। इस फोन को IP65 की रेटिंग मिली है। इसमें 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,850mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसका वजन 185 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language