comscore

OnePlus 13 फोन की कीमत हुई लीक, मिलेंगे कई धाकड़ फीचर्स

OnePlus 13 फोन की कीमत हुई ऑनलाइन लीक। यह फोन भारत में कल 7 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2025, 04:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13 सीरीज भारत में कल 7 जनवरी 2025 को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में OnePlus 13 और OnePlus 13R फोन शामिल होंगे। वहीं, अब इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होंगे। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस 13 फोन 50-megapixel LYT-808 प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। पानी से बचाव के फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

OnePlus 13 Price in India leak

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर OnePlus 13 की कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। टिप्सटर के मुताबिक, वनप्लस 13 फोन की कीमत 70,999 रुपये होगी। सेल के दौरान इस फोन को 64,999 रुपये की कीमत में बेचा जा सकता है। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपरहिट डील

OnePlus 13 Specifications

-6.82 इंच का डिस्प्ले

-Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर

-50MP का Sony LYT 808 प्राइमरी कैमरा

-32MP का फ्रंट कैमरा

-6000mAh बैटरी

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OnePlus 13 फोन चीन में दस्तक दे चुका है। चीनी मॉडल की बात करें, तो फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का Sony LYT 808 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT600 टेलीफोटो सेंसर और 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। यह फोन भारत में 7 जनवरी यानी कल लॉन्च होगा। इसके सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल्स कल ऑफिशियल हो जाएगी।