Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 27, 2024, 11:51 AM (IST)
OnePlus 13 Series जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स OnePlus 13 और OnePlus 13R आने वाले हैं। इन दोनों को दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। अमेजन पर इन फोन्स के लिए माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी गई है। इससे फोन्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में लॉन्च से पहले ही OnePlus के इन दोनों फोन्स की भारतीय कीमत का खुलासा भी हो गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Best Christmas Gifts under 1000: क्रिसमस गिफ्ट के लिए बेस्ट रहेंगे ये गैजेट्स, कीमत 1000 से भी कम
OnePlus 13 Series भारत में 7 जनवरी, 2025 को लॉन्च होगी। लोकप्रिय टिप्स्टर Yogesh Brar की मानें तो OnePlus 13 5G को भारत में 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के दो वेरिएंट आएंगे। बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा। और पढें: Sony Bravia 4K TV's पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ढेर सारे ऑफर्स
वहीं, OnePlus 13R की बात करें तो यह हाल ही में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 5 का रीब्रांडेड मॉडल होगा। इसे एक ही वेरिएंट में लाया जाएगा। फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा। स्मार्टफोन की कीमत चीन में 2,299 yuan (लगभग 26,900 रुपये) है। और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Realme Narzo 90 5G भारत में लॉन्च, कीमत 16999 से शुरू, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features
कई लीक रिपोर्ट्स में OnePlus 13 के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। फोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका पिक्सल रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्मार्टफोन Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन फोन 32MP के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
स्मार्टफोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्च के दौरान ही पता चलेंगे।