
OnePlus 13 को इस साल अक्टूबर में ग्लोबली पेश किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट किया गया है, जिससे इसकी भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। इस मोबाइल फोन में चीनी बाजार में लॉन्च हुए वेरिएंट वाले फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इससे भारतीय मार्केट में Samsung, Xiaomi और Vivo को कड़ी टक्कर मिलेगी।
Amazon पर एक्टिव माइक्रोसाइट के अनुसार, OnePlus 13 को जल्द लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को दिसंबर के अंत या फिर जनवरी, 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
वनप्लस 13 6.82 इंच के 2के एलटीपीओ डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें Dolby Vision मिलता है। इस पर Crystal Shield super ceramic ग्लास भी लगा है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फास्ट वर्किंग के लिए वनप्लस के मोबाइल फोन में Snapdragon 8 Elite चिप और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 24GB तक रैम मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में AI फीचर्स, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
OnePlus 13 मोबाइल फोन 100w फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5जी, 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GLONASS, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और 4 माइक्रोफोन मिलते हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने अभी तक वनप्लस 13 की इंडियन प्राइसिंग को लेकर कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 64,999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह ग्राहकों के लिए ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language