Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 08, 2024, 10:26 AM (IST)
OnePlus 13 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब फोन भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन अगले महीने यानी दिसंबर, 2024 में भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के खास फीचर का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो हैंडसेट कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को Pixel स्मार्टफोन की तरह एंटी-थेफ्त फीचर के साथ पेश करेगी। इस डिवाइस में फीचर को और भी बेहतर रूप में लाया जाएगा। आइये, पूरी डिटेल जानते हैं। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
OnePlus 13 बेहतर अपग्रेड के साथ anti-theft फीचर से लैस हो सकता है। बता दें कि गूगल ने कुछ समय पहले एंड्रॉयड डिवाइस के लिए नए थेप्त प्रोटेक्शन फीचर को पेश किया था। हालांकि, इसे फीचर को डिसेबल करना काफी आसान है। और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट
फोन को तुरंत बंद कर देने से Find My Device का यूज करके ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, आने वाले OnePlus 13 में इस समस्या को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया एक बिल्ट-इन फीचर मिल सकता है। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपरहिट डील
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने, वनप्लस ने वनप्लस 12 के लिए ऑक्सीजनओएस 15 का ओपन बीटा लॉन्च किया था। इसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में स्टेबल एंड्रॉइड 15 अपडेट जारी किया गया। खासतौर से, बीटा वर्जन में पावर-ऑफ मेनू में एक लेबल दिखाया गया था, जो सुझाव देता है कि पावर बंद होने पर भी फोन को ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि, स्टेबल रिलीज में इस सुविधा को हटा दिया गया था।
बीटा वर्जन में दिए गए सुझाव के बावजूद, OnePlus 12 वास्तव में पावर ऑफ होने पर ट्रैकिंग को सपोर्ट नहीं करता है। हालांकि, एंड्रॉइड अथॉरिटी के रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस के एक प्रतिनिधि ने बताया है कि डिवाइस में इस सुविधा के लिए जरूरी हार्डवेयर की कमी है। OnePlus 12, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जो पावर-ऑफ ट्रैकिंग को सपोर्ट नहीं करता है।
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्वालकॉम के प्रवक्ता ने एक टिपस्टर मिशाल रहमान को कन्फर्म किया है कि लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट में दिया जाने वाला फास्टकनेक्ट 7900 प्लेटफॉर्म इस सुविधा को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसे लागू करना निर्माताओं पर निर्भर करता है।
बता दें OnePlus 13 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ चीन में लॉन्च किया गया है। अगर भारतीय वेरिएंट में भी यही चिपसेट मिलता है तो उम्मीद है कि फोन एंटी-थेप्त फीचर के साथ आ सकता है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।