
OnePlus 13 सीरीज भारत में फाइनली लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज है, जिसमें कंपनी ने OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन शामिल हैं। इस सीरीज में वनप्लस 13 प्रीमियम डिवाइस है, जबकि 13आर इस सीरीज का टोन-डाउन मॉडल है। फीचर्स की बात करें, यह दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ दोनों ही फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।
OnePlus 13 फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 76,999 रुपये हैं। वहीं, टॉप 24GB RAM व 1TB स्टोरेज वेरिएंट 89,999 रुपये हैं।
Oneplus 13R फोन 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये है। 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,99 रुपये हैं।
OnePlus 13 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में आपको 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रीमियम प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 12GB/16GB/24GB LPDDR5X और 256GB/512GB/1TB UFS 4.0 internal स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
OnePlus 13 स्मार्टफोन में 6.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में भी आपको 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसके अलावा, यह फोन भी Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM व 512GB स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP S5KJN5 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ फोन में 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language