Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 27, 2023, 12:43 PM (IST)
स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus ने इस साल की शुरुआत में OnePlus 11 फ्लैगशिप डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेशल Jupiter Rock एडिशन की लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही, इसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना भी शुरू कर दिया है। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
वनप्लस के अनुसार, OnePlus 11 का Jupiter Rock एडिशन 29 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन का स्पेशल एडिशन सीमित समय के लिए लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध होगा। हालांकि, वनप्लस की ओर से फोन के फीचर या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, अब इस दिन दस्तक देगा फोन, कंपनी ने किया कंफर्म
कंपनी प्रेसिडेंट Li Jie ने हाल ही में कहा था कि वनप्लस 11 का अपकमिंग एडिशन काफी यूनीक होगा। वहीं, इसकी लीक इमेज को देखने से भी पता चला था कि डिवाइस क्रीम कलर के बैक-पैनल के साथ आएगा, जिसका शेड Jupiter प्लेनिट की सरफेस से मिलता-जुलता है। और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
वनप्लस 11 के जुपिटर रॉक एडिशन में वनप्लस 11 वाले फीचर मिल सकते हैं। वनप्लस 11 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो यह डिवाइस 6.7 इंच के QHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट करती है। पावर के लिए डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
वनप्लस 11 स्मार्टफोन Hasselblad ब्रांडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का सोनी IMX890 मेन लेंस, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 32MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
वनप्लस 11 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस 11 के जुपिटर रॉक एडिशन की कीमत 60,000 से 65,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। हालांकि, असल की कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।