comscore

OnePlus 11 का स्पेशल एडिशन इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

OnePlus 11 के Jupiter Rock एडिशन की लॉन्च डेट आ गई है। यह डिवाइस क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 27, 2023, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus 11 के जुपिटर रॉक एडिशन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इस स्पेशल एडिशन को सीमित समय के लिए बेचा जाएगा।
  • लिमिटेड एडिशन की कीमत प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus ने इस साल की शुरुआत में OnePlus 11 फ्लैगशिप डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेशल Jupiter Rock एडिशन की लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही, इसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना भी शुरू कर दिया है। news और पढें: OnePlus 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में हुआ खुलासा

कब डिवाइस होगा लॉन्च ?

वनप्लस के अनुसार, OnePlus 11 का Jupiter Rock एडिशन 29 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन का स्पेशल एडिशन सीमित समय के लिए लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध होगा। हालांकि, वनप्लस की ओर से फोन के फीचर या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। news और पढें: लॉन्च से पहले OnePlus Nord 6 यहां हुआ लिस्ट, रिवील हुए अहम स्पेसिफिकेशन

यूनीक होगा फोन

कंपनी प्रेसिडेंट Li Jie ने हाल ही में कहा था कि वनप्लस 11 का अपकमिंग एडिशन काफी यूनीक होगा। वहीं, इसकी लीक इमेज को देखने से भी पता चला था कि डिवाइस क्रीम कलर के बैक-पैनल के साथ आएगा, जिसका शेड Jupiter प्लेनिट की सरफेस से मिलता-जुलता है। news और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल

स्पेशल एडिशन में मिल सकते हैं ये फीचर

वनप्लस 11 के जुपिटर रॉक एडिशन में वनप्लस 11 वाले फीचर मिल सकते हैं। वनप्लस 11 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो यह डिवाइस 6.7 इंच के QHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट करती है। पावर के लिए डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

वनप्लस 11 स्मार्टफोन Hasselblad ब्रांडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का सोनी IMX890 मेन लेंस, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 32MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

वनप्लस 11 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

कितनी हो सकती है कीमत ?

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस 11 के जुपिटर रॉक एडिशन की कीमत 60,000 से 65,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। हालांकि, असल की कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।