02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone (3a) सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, पहली झलक आई सामने

Nothing Phone (3a) सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर भी लाइव हो गई है। यहां देखें फोन का फर्स्ट लुक।

Published By: Manisha

Published: Jan 30, 2025, 04:31 PM IST

Nothing (1)

Nothing Phone (3a) सीरीज इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। कंपनी ने खुद ऑफिशियल वीडियो शेयर करके नई नथिंग सीरीज का ऐलान किया है। इस वीडियो में नथिंग का स्पेशल Glyph LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल रहा है। फिलहाल, कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत कंपनी कौन-से स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। लीक्स की मानें, तो ये फोन Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro शामिल हो सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Nothing ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Nothing Phone (3a) सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म की है। इस पोस्ट में कंपनी ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें Nothing का नया फोन Glyph LED लाइटिंग के साथ देखने को मिला है। साथ ही कंफर्म किया गया है कि यह सीरीज भारत में 4 मार्च दोपहर 3.30 बजे लॉन्च की जाएगी।


Flipkart पर भी फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए Nothing Phone (3a) सीरीज की पहली झलक भी देखने को मिली है। इस सीरीज के फोन के कैमरा मॉड्यूल में भी पहले की तरह Glyph LED सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा, नए फोन में भी Horizontally अलाइंड कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, इस बार कंपनी डुअल नहीं बल्कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

TRENDING NOW

Nothing Phone (3a) Series Specifications

लीक की मानें, तो नए सीरीज के फोन में कंपनी 6.8 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language