
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 24, 2025, 05:31 PM (IST)
Nothing Phone (3a) सीरीज 4 मार्च को भारत में लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च से पहले सीरीज के स्मार्टफोन का ऑफिशियल लुक सामने आ चुका है, जिसमें फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। कंपनी की नई सीरीज में पहले जैसे ही glyph LED लाइट सिस्टम देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस बार फोन का कैमरा मॉड्यूल अलग है। इस बार फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा रिंग के अंदर कैमरा सेंसर्स को जगह दी गई है। सेंसर्स का अलाइनमेंट भी पहले से अलग है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
Flipkart साइट पर Nothing Phone (3a) स्मार्टफोन का ऑफिशियल लुक रिवील कर दिया। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रे में दस्तक देगा। फोन में कंपनी का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट लुक देखने को मिलेगा, जिसके साथ फोन में glyph LED लाइट सिस्टम मौजूद होगा। हालांकि, इस बार कंपनी ने फोन के डिजाइन को थोड़ा अलग होने वाला है। फोन बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर्स देखने को मिलेंगे। इस मॉड्यूल में कैमरा सेंसर्स के साथ LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
इस बार कंपनी ने फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ एक बड़ा पेरिस्कोप सेंसर भी दिया है, जो कि मेन कैमरा के साथ स्थित है। इसके अलावा, उोन में अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होंगे। कंपनी इस नए नथिंग फोन (3ए) में Phone (2a) में थोड़ा अलग-सा glyph LED लाइट सिस्टम दिया है। इतना ही नहीं कंपनी पावर बटन के साथ एक एडिशनल बटन भी देने वाली है। फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर पोस्टर के जरिए फोन का बैक पैनल डिजाइन ही देखने को मिला है, जिसमें फोन ब्लैक और ग्रे कलर में दिखा है। और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
कंपनी Nothing Phone (3a) फोन को मार्केट में 4 मार्च को लॉन्च करने वाली है। यह लॉन्च इवेंट दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.77 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।