
Nothing Phone (3a) Series के स्मार्टफोन 3 मार्च, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। हालांकि, अब लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने Nothing Phone (3a) Series के कैमरा स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिए हैं। सीरीज के लिए एक माइक्रो वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट और एक वीडियो के जरिए लॉन्च से पहले ही सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स के कैमरा फीचर्स अनाउंस कर दिए हैं। आइये, जानते हैं।
Nothing Phone (3a) Series के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि सीरीज के स्मार्टफोन्स में 50MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। यह 3x ऑप्टिकल, 6x इन-सेंसर जूम और 60x हाइब्रिड जूम का सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि इन फोन्स के जरिए उन ऑबजेक्ट की फोटो भी क्लिक करे सकते हैं, जो काफी दूर हैं। कहा जाता है कि यह लेंस 70 मिमी पोर्ट्रेट फोकल लंबाई के साथ क्लियर और डिटेल मैक्रो शॉट क्लिक करता है।
साथ ही, कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि यह फोन (2a) की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक लाइट को कैप्चर कर अधिक डेप्थ और क्लियरटी देगा।
स्मार्टफोन में रियल कलर्स और रियल फोटो और वीडियो के लिए नथिंग के ट्रूलेंस इंजन 3.0 होने की बात भी कही गई है। इसके अलावा, सीरीज का पूरा कैमरा सेटअप अल्ट्रा HDR फोटो आउटपुट को सपोर्ट करता है। साथ ही, फ्रंट और प्राइमरी रियर सेंसर स्टेबिलाइजेशन और नाइट मोड के साथ 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। इसके अलावा, टीजर इमेज में फोन (3a) सीरीज पर बाकी सीरीज की तुलना में L शेप में एक अलग कैमरा सेंसर दिखाई दिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language