Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 04, 2025, 04:46 PM (IST)
Nothing Phone (3a) सीरीज फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने सीरीज के तहत Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro फोन को लॉन्च किया है। ये दोनों ही फोन एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें अंतर डिजाइन और कैमरा में मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.77 इंच का FHD+ का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 50W फास्च चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 की पैसा वसूल डील्स, iPhone 16 से लेकर Google Pixel 10 तक सस्ते मिलेंगे ये फोन
कंपनी ने Nothing Phone (3a) फोन को 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके अलावा, Nothing Phone (3a) Pro फोन को कंपनी ने 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस सीरीज की सेल भारत में 11 मार्च दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। इसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Year End 2025: Vivo V60e से लेकर Nothing Phone (3a) Pro तक, 30000 से कम में भारत में इस साल लॉन्च हुए ये फोन
Get Closer.
Phone (3a) and Phone (3a) Pro. Two new signatures. Each refined to capture masterful shots.और पढें: Rs 30,000 से कम के 8 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, आपके लिए रहेंगे बेस्ट
Available from 11 March, 12 PM. pic.twitter.com/4ZuznroakK
— Nothing India (@nothingindia) March 4, 2025
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Nothing Phone (3a) फोन 6.77 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसमें 3000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें 50MP का पेरिस्कोप सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, Nothing Phone (3a) में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इन स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक का OS अपडेट मिलता है। वहीं, सिक्योरिटी पैच अपडेट 6 साल तक के लिए उपलब्ध होगा।