13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone 3a की कैमरा डिटेल लीक, नए साल में होगा ग्लोबल बाजार में लॉन्च

Nothing Phone 3a से जुड़ी अहम डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फोन Android 15 पर काम करेगा। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 24, 2024, 04:33 PM IST

Nothing Phone 2a (4)

Nothing Phone 3a की लॉन्चिंग की चर्चा तेज हो गई है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। फोन को डेटाबेस वेबसाइट पर देखा जा चुका है। अब अपकमिंग हैंडसेट के कैमरे से जुड़ी डिटेल मिली है, जिससे कैमरा लेंस रिवील हुए हैं। इसके अलावा, मोबाइल फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

Nothing Phone 3a कैमरा डिटेल

Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंगफोन 3ए का कोडनेम steroids है। फोटो क्लिक करने के लिए अपकमिंग डिवाइस में टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। इसमें ऑप्टिकल जूम के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

कुछ दिन पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंगफोन 3ए में मौजूदा फोन्स की तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जाएगा। इस फोन में MediaTek की जगह Qualcomm का प्रोसेसर मिल सकता है। इसकी स्क्रीन 6.8 इंच की हो सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह फोन Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में अन्य फोन्स की तरह सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया जाएगा।

कितनी होगी कीमत

लीक्स में दावा किया जा रहा है कि नथिफोन 3ए से नए साल की शुरुआत में पर्दा उठाया जा सकता है। इस हैंडसेट की कीमत भी नथिंगफोन 2ए के आसपास होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नथिंगफोन 3ए की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी है।

TRENDING NOW

नथिंगफोन 2ए प्लस की डिटेल

बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने इस साल Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7350 Pro प्रोसेसर और 50MP का कैमरा दिया गया है। लंबे समय तक काम करने के लिए हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language