comscore

Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जल्द देगा दमदार फीचर्स के साथ दस्तक

Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस डिवाइस को स्पेशल गिफ्ट के साथ उतारा जाएगा। बता दें कि इस फोन को अक्टूबर में ग्लोबली पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2025, 11:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing ने अक्टूबर में Nothing Phone 3a Lite को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। इस फोन को नई Glphy Light के साथ लाया गया है। बेहतर परफॉर्म करने के लिए डिवाइस में Dimensity 7300 Pro चिपसेट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी मिलती है। अब इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया गया है। news और पढें: Nothing Phone 4a और 4a Pro लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, फीचर्स भी आए सामने!

Nothing Phone 3a Lite India Launch

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीजर रिलीज कर Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इस टीजर में फोन को कमिंग सून टैगलाइन के साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ गिफ्ट भी नजर आ रहा है। इससे संकेत मिल रहा है कि फोन खरीदने वाले ग्राहकों को स्पेशल गिफ्ट मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। news और पढें: Classy लुक, AMOLED स्क्रीन और 512GB स्टोरेज वाला Nothing फोन 10000 रुपये सस्ता, यहां से खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपये

ऐसे हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 3a Lite Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 x 2392 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass लगाया गया है।

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस है। इसमें 10एक्स जूम मिलता है। वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

नथिंग फोन 3ए लाइट में 5000mAh की बैटरी दी है। इसको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।