comscore

Nothing Phone (3a) Community Edition नए डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Nothing Phone 3a Community Edition भारत में लॉन्च हो गया है, जिसे कम्युनिटी मेंबर्स द्वारा मिलकर डिजाइन किया गया है। यहां जानें खासियत और कीमत।

Published By: Manisha | Published: Dec 09, 2025, 07:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone (3a) Community Edition फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एक Nothing Community Edition Project था, जिसमें कंपनी ने अलग-अलग लोगों को फोन के डिजाइन, सॉफ्टवेयर और मार्केटिंग को नया रूप देने के लिए इनवाइट किया था। Nothing Phone (3a) Community Edition की बात करें, तो यह नए पैकेजिंग डिजाइन, कस्टम लॉक फेस और एक्सक्लूसिव वॉलपेपर के साथ आया है। यहां जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Transparent डिजाइन और 50MP कैमरे वाला Nothing फोन 2000 रुपये हुआ सस्ता, खरीदने का सही Time

Nothing Phone (3a) Community Edition: Price in India

कंपनी ने Nothing Phone (3a) Community Edition को 28,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल का है। कंपनी इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन की सिर्फ 1000 यूनिट्स ही लेकर आने वाली है, जिसकी सेल सभी मार्केट में उपलब्ध होगी। फोन की सेल 13 दिसंबर से शुरू होने वाली है। news और पढें: Nothing Phone (3a) Lite की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

Nothing Phone (3a) Community Edition: Specs

फीचर्स की बात करें, तो Nothing Phone (3a) Community Edition के सभी स्पेक्स Nothing Phone (3a) मॉडल के समान है। कम्युनिटी मेंबर Emre Kayganacl ने फोन का हार्डवेयर पैकेज और डिजाइन पर काम किया है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह लेट 90s व अर्ली 20’s टेक्नोलॉजी से प्रेरित है। वहीं, Jad Zock ने नई लॉक स्क्रीन लॉक फेस और वॉलपेपर डिजाइन किया है। यह फोन 6.77 इंच flexible AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होने वाला है, जिसके साथ 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 2X ऑप्टकल जूम मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।