Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 01, 2025, 11:01 PM (IST)
Nothing Phone 3 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन है। इस बार कंपनी ने फोन के बैक पर नया Glyph Matrix डिजाइन पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
कंपनी ने Nothing Phone 3 को 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का है। फोन के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 89,999 रुपये है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फिलहाल, फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट
फीचर्स की बात करें, तो Nothing Phone 3 में नया Glyph Matrix डिजाइन दिया है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग टूल के रूप में किया जा सकता है। इसको Glyph Mirror के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें रियर डिस्प्ले के जरिए परपेक्ट सेल्फी ली जा सकती है। इसके अलावा, इसे डिजिटल क्लॉक, बैटरी इंडिकेटर, स्टॉपवॉच आदि के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेगी Glyph Light
फोन में 6.67 इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1260 x 2800 पिक्सल है। इसके अलावा, नथिंग का यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसमें 16GB तक RAM + 512GB तक की स्टोरेज दी है। कंपनी फोन के साथ 5 साल तक का Android अपडेट और 7 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ आपको 65W फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग व 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।