comscore

Nothing Phone (2a) Plus की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, सामने आई पहली झलक

Nothing Phone (2a) के बाद अब कंपनी Nothing Phone (2a) Plus फोन लेकर आ रही है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 18, 2024, 03:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nothing Phone (2a) Plus भारत में जल्द होगा लॉन्च
  • कंपनी ने लॉन्च डेट की कंफर्म
  • Nothing Phone (2a) भारत में हो चुका है लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone (2a) के बाद अब कंपनी Nothing Phone (2a) Plus फोन मार्केट में लेकर आ रही है। यह कंपनी का नया नथिंग मॉडल होगा। आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। बता दें, कुछ समय पहले ही कंपनी ने Nothing का सब-ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जिसका नाम CMF Phone 1 है। वहीं, अब कंपनी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स रिवील कर दी है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत

Nothing India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए नए स्मार्टफोन लॉन्च को टीज किया है। यह फोन Nothing Phone (2a) Plus होगा। इसी के साथ कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 31 जुलाई को लॉन्च होगा। इस पोस्ट में कंपनी ने फोन का टीजर पोस्टर रिवील किया है। news और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!

Nothing Phone (2a) के फीचर्स

कंपनी के पिछले Nothing Phone (2a) मॉडल की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Nothing Phone (2a) की कीमत

Nothing Phone (2a) की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। इस फोन को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। माना जा रहा है कि नए फोन की कीमत भी भारत में इसी के आसपास हो सकती है।