
Nothing Phone (2a) की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। यह कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन है, जो अगले महीने यानी मार्च में दस्तक देने जा रहा है। अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो नथिंग फोन 2ए को भी मौजूदा फोन्स की तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो कैमरे मिलेंगे। साथ ही, हैंडसेट में MediaTek प्रोसेसर से लेकर 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसका मुकाबला ग्लोबल मार्केट में Xiaomi, Oppo, Vivo, Realme और Samsung के मोबाइल फोन्स से होगा।
नथिंग के मुताबिक, Nothing Phone (2a) 5 मार्च 2024 को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। इस फोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकेगा।
Fresh. Eyes.
The official Phone (2a) launch event is happening on 5 March 2024, 11:30 GMT. pic.twitter.com/eE6hPjXOeB
— Nothing (@nothing) February 13, 2024
पिछले दिनों आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि नथिंग फोन 2ए में हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में Android 14 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
नथिंग फोन 2ए में पावर प्रदान करने के लिए 4,290mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। साथ ही, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।
स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग की ओर से नथिंग फोन 2ए की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि, लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन को कई स्टोरेज और कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 29 से 32 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।
नथिंग फोन 2ए से पहले नथिंग फोन 2 को बाजार में उतारा गया था। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लेकर 4700mAh की बैटरी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language