comscore

Nothing Phone (2a) इस दिन ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Nothing Phone (2a) की लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस हैंडसेट में ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिल सकता है। वहीं, फोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और जंबो बैटरी दी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 13, 2024, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nothing Phone (2a) की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इस स्मार्टफोन लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
  • इसका मुकाबला Vivo, Realme और Samsung के फोन्स से होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone (2a) की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। यह कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन है, जो अगले महीने यानी मार्च में दस्तक देने जा रहा है। अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो नथिंग फोन 2ए को भी मौजूदा फोन्स की तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो कैमरे मिलेंगे। साथ ही, हैंडसेट में MediaTek प्रोसेसर से लेकर 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसका मुकाबला ग्लोबल मार्केट में Xiaomi, Oppo, Vivo, Realme और Samsung के मोबाइल फोन्स से होगा। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Nothing फोन पर डिस्काउंट, यह साइट दे रही लूट लो डील

Nothing Phone (2a) launch Date

नथिंग के मुताबिक, Nothing Phone (2a) 5 मार्च 2024 को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। इस फोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकेगा। news और पढें: 50MP मेन कैमरा, 5000mAh बैटरी और 12GB RAM वाले Nothing Phone (2a) 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रहा Discount

Nothing Phone (2a) Specifications

पिछले दिनों आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि नथिंग फोन 2ए में हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में Android 14 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

नथिंग फोन 2ए में पावर प्रदान करने के लिए 4,290mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। साथ ही, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग की ओर से नथिंग फोन 2ए की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि, लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन को कई स्टोरेज और कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 29 से 32 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Nothing Phone (2)

नथिंग फोन 2ए से पहले नथिंग फोन 2 को बाजार में उतारा गया था। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लेकर 4700mAh की बैटरी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपये है।