
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Nokia G42 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। HMD Global का यह पहला रिपेयरेबल स्मार्टफोन जून में ग्लोबल मार्केट में पेश हुआ था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया था। इस रिपेयरेबल स्मार्टफोन के लिए HMD Global ने iFixit के साथ साझेदारी की है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन के पार्ट्स को यूजर खुद से रिप्लेस कर सकते हैं। फोन की स्क्रीन टूटने से लेकर, बैटरी, कैमरा, माइक आदि को यूजर्स खुद से रिप्लेस कर सकेंगे। Fairphone की तरह की नोकिया भी इस स्मार्टफोन के साथ रिपेयरिंग गाइड देता है, जिसकी मदद से यूजर्स इसके पार्ट्स रिप्लेस कर सकेंगे।
डिस्प्ले: नोकिया के इस 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 मिलता है। यह बजट स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है।
प्रोसेसर: Nokia G42 5G में Qualcomm Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया के इस फोन में Qualcomm Cyro 460 CPU मिलता है, जो 2.2GHz की क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है।
Are you ready to #MoveFast with the incredible Nokia G42 5G! Powered by Snapdragon 480+ 5G, 11GB RAM, 50MP triple rear AI camera, 3-day battery life… all this, and so much more…
Launching at just ₹12,599. Sale starts on 15th September, 12PM on Amazon Specials.
Click here… pic.twitter.com/rqhbVSKQex
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 11, 2023
स्टोरेज: नोकिया के इस फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को 5GB तक वर्चुअली एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
बैटरी: Nokia G42 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 20W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 3 दिनों का बैकअप देती है।
कनेक्टिविटी: इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन), 3.5mm ऑडियो जैक, WiFi, जैसे फीचर्स मिलते हैं।
OS: नोकिया का यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा: Nokia G42 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।
नोकिया का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, पर्पल और पिंक में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,599 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language