28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

कम दाम में धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Nokia C32, जानें कीमत

Nokia C32 स्मार्टफोन 50MP AI डुअल रियर कैमरा के साथ उतारा गया है। यह Android 13 पर रन करता है। फोन कई वेरिएंट में आया है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 23, 2023, 12:44 PM IST | Updated: May 23, 2023, 01:19 PM IST

Nokia C32 launch

Story Highlights

  • Nokia C32 स्मार्टफोन में तीन दिन की बैटरी लाइफ मिल रही है।
  • इस फोन को कंपनी दो स्टोरेज ऑप्शन में लेकर आया है।
  • फोन की शुरुआती कीमत 9000 रुपये से कम है।

Nokia ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia C32 लॉन्च कर दिया है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया है। फोन में डुअल सिम का ऑप्शन है। यह Android 13 पर रन करता है। फोन 50MP डुअल AI रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9000 रुपये से भी कम है। फोन तीन दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।

Nokia C32 Price in India

कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उतारा है। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन Charcol, Mint और Beach Pink में लाया गया है। कंपनी ने फोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया है। फोन को टॉप वेरिएंट 9,499 रुपये में आया है।

फोन पर Jio Exclusive सेप्शल बेनिफिट के तहत 3,500 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। यूजर्स को 100GB एडिशिन डेटा मिलेगा। इसके लिए कूपन भी दिए जा रहे हैं। फोन को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन के फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 720×1600 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन और 2MP का दूसरा सेंसर लगा है। रियर में LED फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है। फोन फुल चार्ज करने के बाद तीन दिन तक चल सकता है। Nokia C32 स्मार्टफोन में 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4GB RAM के साथ 3GB तक वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। डिवाइस Android 13 पर रन करता है।

TRENDING NOW

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.2, 3.5mm का हेडफोन जैक और USB Type C पोर्ट दिया गया है। इसमें एक माइक्रोफोन, एक स्पीकर और FM रेडियो मिलता है। डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language