comscore
News

Nokia C22 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 3 दिन चलने वाली जंबो बैटरी से होगा लैस

Nokia C22 फोन ग्लोबल मार्केट के बाद भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। जानें सभी डिटेल्स।

  • Published: May 9, 2023 2:32 PM IST

Highlights

  • Nokia C22 फोन में मिलेगी 5000mAh बैटरी
  • यह फोन Android 13 (Go edition) पर करेगा काम
  • ग्लोबल मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुका है फोन
Nokia C22


Nokia C22 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन को फाइनली भारत लाया जा रहा है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो यह कंपनी का बजट फोन है। इस फोन में 6.5-inch IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Android 13 (Go edition) पर काम करता है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा नोकिया का यह सस्ता फोन।

कंपनी ने Nokia Mobile India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Nokia C22 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में दो दिन बाद यानी 11 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन में ड्यूरेबल बॉडी और धाकड़ बैटरी दी जाएगी। कंपनी ने फोन को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि नोकिया का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 3 दिन चलने वाली जंबो बैटरी से लैस होगा।

 

Nokia C22 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नोकिया सी22 फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6.5-inch IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन Android 13 (Go edition) पर काम करता है। फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया सी22 स्मार्टफोन में डुअल AI कैमरा मिलेगा। इसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगी।

Nokia C12 भारत लॉन्च

पिछले महीने कंपनी ने Nokia C12 भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत महज 5,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन Android 12 Go edition पर काम करता है। फोन में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह Unisoc 9863A1 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, फोन की बैटरी 3000mAh की है।

  • Published Date: May 9, 2023 2:32 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.