comscore

Nokia 3210 4G बिल्ट-इन UPI पेमेंट फीचर के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Nokia 3210 4G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सस्ता फीचर फोन है, जो कि बिल्ट-इन UPI पेमेंट फंक्शन के साथ आता है। यहां जानें फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 10, 2024, 02:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia 3210 4G भारत में लॉन्च
  • फोन में मिलेगा UPI पेमेंट फीचर
  • यह फोन Classic Snake गेम के साथ आया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nokia 3210 4G फीचर फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह HMD का नया रेट्रो डिजाइन वाला फीचर फोन है, जो कि बिल्ट-इन UPI पेमेंट फीचर के साथ आता है। इस फीचर फोन में आपको YouTube, YouTube Shorts, News व Games को डेडिकेटेड ऐप्स प्रीलोडेड मिलेंगी। सिर्फ इतना ही नहीं पुराने फीचर फोन का फील देने के लिए कंपनी ने इस फोन में भी क्लासिक Snake गेम दिया है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नोकिया के इस फोन में 2.4 इंच का QVGA का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह UniSoC T107 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कैमरा भी मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और सभी फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Nokia 3210 4G: Price, Availability

कीमत की बात करें, तो कंपनी ने Nokia 3210 4G फीचर फोन को 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन को आप Amazon और HMD ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

Nokia 3210 4G: Features, Specs

जैसे कि हमने बताया Nokia 3210 4G यह फीचर फोन बिल्ट-इन UPI फीचर के साथ आता है। इस फोन के जरिए आप स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन में YouTube, YouTube Shorts, News और Games जैसे प्रीलोडेड ऐप्स दिए गए हैं। इस फोन में Classic Snake गेम दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, यह फोन UniSoC T107 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 64MB RAM व 128MB स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ आप फोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 2MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। इस फोन में 1,450mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 9.8 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रोवाइड करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। वहीं, इसके साथ MP3 प्लेयर व FM रेडियो मौजूद है। फोन का डायमेंशन 122 × 52 × 13.14mm और भार 62 ग्राम है।