
New Smartphone Launch July 2025: जुलाई का महीना स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दौरान Samsung Galaxy Z Fold, Nothing Phone 3 और OPPO Reno 14 जैसे तमाम स्मार्टफोन से पर्दा उठने वाला है। इन अपकमिंग फोन्स में AI से लेकर दमदार बैटरी और जबरदस्त कैमरा तक देखने को मिल सकता है। आइए इस आर्टिकल में अगले महीने लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन पर डालते हैं एक नजर…
Samsung Galaxy Z Fold 7 को 9 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 8.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जबकि कवर डिस्प्ले के तौर पर 6.5 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 4,400mAh की बैटरी मिल सकती है।
Nothing Phone 3 फोन 1 जुलाई को ग्लोबल बाजार में आने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिप मिलेगी। फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ डिवाइस में LTPO OLED डिस्प्ले और 5,150mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
OPPO Reno 14 चीन में लॉन्च हो चुका है। अब यह फोन 3 जुलाई को भारत आने वाला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चीनी वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो फोन 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फास्ट वर्किंग के लिए डिवाइस में Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा भी मिलेगा।
OnePlus Nord 5 की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस स्मार्टफोन को 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में 6.77 इंच का 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में पावर के लिए MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट दी जा सकती है। यही नहीं स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 7100mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
वीवो ने Vivo X200 FE को हाल ही में Taiwan में लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इस डिवाइस में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9300+ चिप देखने को मिल सकती है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी जाने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language