08 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MWC 2024: Tecno Camon 30 Premier 5G फोन से उठा पर्दा, PolarAce Imaging system है खासियत

MWC 2024 के दौरान Tecno Camon 30 Premier 5G फोन से पर्दा उठा दिया गया है। यह फोन कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है, जिसमें PolarAce Imaging system आदि शामिल है। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 27, 2024, 08:01 PM IST

Tecno Camon 30 Premier 5G

Story Highlights

  • Tecno Camon 30 Premier 5G से उठा पर्दा
  • MWC 2024 के दौरान कंपनी ने पेश किया फोन
  • PolarAce Imaging system के साथ आता है फोन

MWC 2024 के दौरान Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन को पेश कर दिया गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Tecno Camon 20 Premier 5G का ही सक्सेसर है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में फ्लैट फ्रेम वाला बैक पैनल मिलता है, जिसमें लेदर-टेक्सचर्ड डिजाइन दिया गया है। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह पहला ऐसा फोन है, जो कि PolarAce इमेजिंग सिस्टम के साथ आता है। यह Sony Imaging Chip CXD5622GG से लैस है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स।

Tecno Camon 30 Premier 5G Specifications

Tecno Camon 30 Premier 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट मिलता है, जो कि फोन के डिस्प्ले के बीचो-बीच स्थित है। फोन में LTPO स्क्रीन दी गई है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 1400 nits की ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल Tecno Camon 30 Premier 5G के बैक पर दिया है। सेटअप में 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें एक 70mm पोट्रेट पेरिस्कोप लेंस दिया गय है। यह सेंसर 60x हाइब्रिड जूम ऑफर करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके सेल्फी कैमर में आई-ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

TRENDING NOW

जैसे कि हमने बताया कंपनी का दावा है कि यह PolarAce Imaging system के साथ आने वाला पहला फोन है। इसमें Sony Imaging Chip CXD5622GG दी गई है, जिसमें कई एआई इमेजिंग एडवांसमेंट मौजूद हैं। इतना ही नहीं यह फोन इंडस्ट्री का पहला 4K 30fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करने वाला फोन है। फिलहाल कंपनी ने फोन के यही फीचर्स रिवील किए हैं। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में कंपनी इस फोन के जुड़ी अन्य जानकारियां भी रिवील कर दे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language