
Motorola Razr 50 सीरीज को कंपनी ने हाल ही में चीन में लॉन्च की थी। वहीं, अब इस सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह कंपनी की लेटेस्ट फ्लिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें दो फोन Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra शामिल होंगे। इससे पहले कंपनी ने मार्केट में Motorola Razr 40 सीरीज को पेश किया था। कंपनी ने लॉन्च डेट के साथ रिवील किया है कि अपकमिंग फ्लिप सीरीज में Moto AI फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें Photomoji, Magic Canvas, Style Sync, Action Shot, adaptive stabilisation, horizontal lock जैसे फीचर्स मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो Motorola Razr 50 Ultra सीरीज का प्रीमियम फोन होगा, जिसमें आपको प्राइमरी डिस्प्ले के साथ 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा।
कंपनी ने Motorola India के ऑफिशियल Twitter हैंडल पर Motorola Razr 50 Ultra की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस दिन अल्ट्रा के साथ बेस मॉडल Motorola Razr 50 को भी पेश कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने अल्ट्रा की लॉन्च डेट टीज की है।
Introducing the new Motorola razr 50 ultra – intelligent, stylish, and ready to #FlipTheScript
Launching 4th July on @amazonIN, https://t.co/azcEfy1Wlo and leading retail stores. pic.twitter.com/W76tA7jPML— Motorola India (@motorolaindia) June 26, 2024
यह फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। लॉन्च से पहले अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन की उपलब्धता से लेकर डिजाइन व कई फीचर्स की डिटेल्स रिवील हो गई है। फोन Moto AI फीचर्स से लैस होगा, जिसमें कंपनी Photomoji, Magic Canvas, Style Sync, Action Shot, adaptive stabilisation, horizontal lock जैसे स्मार्ट फीचर्स देने वाली है। Style Sync फीचर की मदद से आप अपनी आउटफिट से मैचिंग बैकग्राउंड फोटो में इस्तेमाल कर सकेंगे।
Motorola Razro 50 Ultra फोन में 6.9 इंच का LTPO Full HD+ प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz का होगा। इस डिस्प्ले में 3000 nits की ब्राइटनेस मिलेगी। 4 इंच का LTPO pOLED कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz का होगा। वहीं, डिस्प्ले में 2400 nits की ब्राइटनेस मिलेगी।
डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus सपोर्ट मिलेगा। साथ ही यह फोन Peach Fuzz, Spring Green और Midnight Blue कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल होगा। फोटोग्राफी के सिए फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language