comscore

Motorola Razr 50 India Launch: बड़ी कवर स्क्रीन के साथ आया मोटोरोला का फ्लिप फोन, जानें कीमत

Moto Razr 50 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे बड़े कवर डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 09, 2024, 12:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Razr 50 फ्लिप फोन भारत में आ गया है। मोटोरोला के इस फ्लिप फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से की जाएगी। फोन में 3.6 इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट में आया है। फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Motorola Razr 50 Price in India

Motorola Razr 50 को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत 64,999 रुपये है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसकी प्री-बुकिंग कल से अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। इसकी सेल 29 सितंबर से शुरू हो जाएगी। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

फोन के सभी फीचर्स

मोटोरोला के इस फ्लिप फोन में 6.9 इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस मेन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz है। फोन में 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 4nm MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है। फोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन दिया गया है। मोटोरोला का यह फ्लिप फोन 4200mAh की बैटरी से लैस है। यह 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के बैक में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। फोन Android 13 पर रन करता है। इसमें USB TYpe-C पोर्ट और स्टीरियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।