comscore

Motorola G45 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर फीचर्स हुए लिस्ट

Motorola G45 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन अपने कई मेन फीचर्स के साथ Flipkart पर लिस्ट हो गया है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 15, 2024, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G45 India launch date: Motorola कंपनी G सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन भारत ला चुकी है। वहीं, अब इस लिस्ट में एक और स्मार्टफोन का नाम शामिल होने जा रहा है। यह फोन Moto G45 5G होगा। आज 15 अगस्त के मौके पर कंपनी ने Moto G45 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म कर दी है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन होगा। खरीद के लिए फोन Flipkart पर लिस्ट होगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की न केवल लॉन्च डेट बल्कि कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Moto G45 India launch date

कंपनी ने Moto G45 स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव कर दी है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई अहम फीचर्स और लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Moto G45 के फीचर्स

-6.5 इंच का डिस्प्ले

-Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर

-8GB RAM व 128GB स्टोरेज

-50MP का कैमरा

जैसे कि हमने बताया Flipkart लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। मोटो जी45 फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें रेड, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन मौजूद होंगे। इसके अलावा, फोन के बैक पर अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन दिया जाएगा। यह देखने लैदर फिनिश लगता है।

फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मौजूद होगी। साथ ही फोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। 21 अगस्त को कंपनी फोन के अन्य सभी फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकार रिवील कर देगी। माना जा रहा है कि इसे कंपनी 15000 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है।