Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 15, 2025, 12:51 PM (IST)
Motorola Edge 70 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की Edge सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Smartphones launch Next Week: OnePlus 15R से लेकर Realme NARZO 90 5G तक, भारत में दस्तक देंगे ये फोन
Motorola Edge 70 फोन को कंपनी ने 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन में कंपनी ने Pantone Bronze Green, Pantone Gadget Grey और Pantone Lily Pad है। और पढें: Motorola Edge 70 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, पेंसिल से भी पतला होगा फोन
At just 5.99mm, the motorola edge 70 combines ultra-slim engineering with Pantone curated colours.
और पढें: Motorola Edge 70 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, पेंसिल से भी होगा पतला
Sale starts 23rd December at ₹28,999* on Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and leading retail stores.#MotorolaEdge70 #Motorola #ImpossiblyThinYetUncompromised pic.twitter.com/sy0CsuqrfI
— Motorola India (@motorolaindia) December 15, 2025
फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के फोन में 6.7 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही इस डिस्प्ले में 4500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। इसमें थ्री-इन-वन लाइट सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 31 घंटे तक चलता है। यह फोन 5.99mm पतला है, जिसका भार 159 ग्राम है।