comscore

Moto G85 5G India Launch: 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ फोन, जानें कीमत

Moto G85 5G स्मार्टफोन को 12GB RAM के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में दमदार प्रोसेसर और बैटरी दी गई है। फोन की सेल डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 10, 2024, 12:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Moto G85 5G की बिक्री Flipkart के जरिए होगी।
  • फोन में 12GB तक RAM दी गई है।
  • इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G85 5G स्मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में आज लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन स्मार्ट कनेक्ट और पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, कीमत और सेल डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Moto G85 5G Price in India

Moto G85 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इस फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन का बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 19,99 रुपये में आया है। डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में आया है। इसमें Cobalt Blue, Urban Grey और Olive Green कलर शामिल है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत और टॉप वेरिएंट को 18,999 रुपये में लाया गया है। फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। इसकी सेल 16 जुलाई, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

Motorola के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1600 nits है। फोन Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

डिवाइस 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है। मोटोरोला के इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का मेक्रो के साथ डेप्थ कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।

इस फोन का वजन 172 ग्राम है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.59mm है। इसके अलावा, मोटोरोल के इस फोन में 33W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 90 घंटे तक की म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करता है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है।